NEW DELHI : प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूट के मामले में 5 गिरफ्तार, बंदूक के दम पर वारदात को दिया था अंजाम

प्रगति मैदान में 24 जून को कारोबारी से दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात को छापेमारी के दौरान दो आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार किया था, जबकि सुबह तीन और अन्य बदमाशों को पकड़ा है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे सभी बदमाश –
लूट की वारदात की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बेखौफ बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम दे रहे हैं। जरात – मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने चांदी के आभूषण का कारोबार है। वह 24 जून दोपहर को अपने दोस्त जितेंद्र पटेल के साथ कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। कारोबारी शाम में तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया।

कैश लूटकर फरार हुए बदमाश –
साजन कुमार लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले। प्रगति मैदान से टनल में प्रवेश किया और उन्हें इंडिया गेट की तरफ निकलना था। टनल के अंदर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर हथियारों के बल पर उनकी कैब रुकवा ली। इसके बाद पिस्टल दिखा कर कार का शीशा व फिर गेट खुलवाया। इसके बाद बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews