Chhattisgarh Politics : 18 लाख वंचितों को पीएम आवास एवं धान का बकाया 2 वर्षों का बोनस इसी माह, महतारी वंदन योजना भी इसी माह से
Chhattisgarh Politics : नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कुछ सवालों के त्वरित जवाब दिये
Chhattisgarh Politics : भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने एवं नवनियुक्त पहले Chhattisgarh Politics आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कुछ चंद सवालों के त्वरित जवाब दिए।
नव नियुक्त सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि 5 वर्ष तक सत्ता में रही कांग्रेस ने पूरा सरकारी खजाना खोखला कर दिया है। बावजूद भाजपा अपना हर वादा और पीएम मोदी की गारंटी पूरा करेगी। सबसे पहला काम होगा- पीएम आवास से वंचित 18 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत करना। दूसरे वादे अनुसार पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल का बकाया धान का बोनस भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं। सब की जांच कराई जाएगी-दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। भाजपा पर जनता ने विकास और खुशहाली वास्ते जो भरोसा किया है। उसको सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करेंगे। एक अन्य सवाल पर कहा है कि सरगुजा संभाग की सभी सीटों पर विजय पीएम मोदी की गारंटी एवं कांग्रेस की विफलता के कारण हुई है।
आदिवासियों के लिए क्या प्राथमिकता होगी ? इस पर सीएम साय ने कहा कि सभी-अभी से जनता के सपनों को पूरा करने जुटेंगे। प्रशासन, विकास, लोक समृद्धि की त्रिवेणी बनेगा छत्तीसगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की मंशानुसार वनांचलों, वहां के निवासियों का विकास होगा। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को जनता ने बहुमत से जीताया है। पीएम का बड़ा योगदान है इस विषय में।