Sun. Jul 6th, 2025

Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक हरकत, अरनिया सेक्टर में की फायरिंग, BSF जवान को लगी गोली

Jammu Kashmir:  रात करीब आठ बजे पाक की तरफ से एक दम से बीएसएफ की पोस्टों को निशाना बनाकर चिनाज, विक्रम, जबोबाल इलाके में फायरिंग शुरू कर दी गई।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर की सभी छह बॉर्डर आउटपोस्ट पर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दे रही है। सीमा सुरक्षा बल की तरफ से हाई मास्ट लाइट चढ़ाई जा रही है। पूरे बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। विक्रम पोस्ट पर बीएसएफ का एक जवान गोलीबारी में जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान के पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब आठ बजे पाक की तरफ से एक दम से बीएसएफ की पोस्टों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी गई। चिनाज, विक्रम, जबोबाल इलाके में फायरिंग शुरू कर दी गई। पहले तो कुछ देर तक बीएसएफ की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। लेकिन जब पाक की तरफ से फायरिंग को तेज किया गया तो इस तरफ से भी फायरिंग का जवाब दिया गया।

दोनों तरफ से काफी तेज फायरिंग शुरू हो गई। उसके बाद पाक की तरफ से कुछ अन्य इलाकों की चौकियों को भी निशाना बनाया गया। ताजा फायरिंग के होने से सीमांत लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों की तरफ चले गए। पुलिस की तरफ से लोगों को अपील की गई कि अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। देर रात तक पाक की तरफ से फायरिंग जारी थी। बीएसएफ भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

दरअसल पाक की तरफ से इस इलाके में फायरिंग को दूसरी बार किया गया है। इससे पहले पाक की तरफ से इस इलाके में दो बीएसएफ के जवानों को फायरिंग में घायल किया गया था। जो कि आईबी पर काम लगे हुए थे। पाक के साथ बीएसएफ ने इस फायरिंग को लेकर नाराजगी जताई थी।

लेकिन उसके बावजूद गुरुवार रात को पाक की तरफ से फिर से फायरिंग को शुरू कर दिया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता की तरफ से फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया गया कि अरनिया सेक्टर में पाक की तरफ से आठ बजे फायरिंग की गई है।

About The Author