Thu. Jul 3rd, 2025

NEET UG 2024 : NEET परीक्षा पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा-NTA में सुधार की जरूरत

NEET Result 2024

NEET UG 2024 : नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NEET UG 2024 : नई दिल्ली : नीट एग्जाम (NEET exam) के पेपर लीक होने की खबर के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पहले वो नीट एग्जाम में हुए धांधली से इनकार कर रहे थे। हालांकि, अब वो यूटर्न लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात को माना है कि नीट एग्जाम के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस जांच में जिन भी बड़े अधिकारी का नाम सामने आएगा उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी माना की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को रिजल्ट के संबंध में सुधार करने की जरूरत है। बता दें कि ओडिशा में अपने संसदीय क्षेत्र संबलपुर पहुंचने पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा का आदेश दिया गया है। NEET परीक्षा के दौरान दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं।

NTA में सुधार की है ज़रूरत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त कराते हैं कि सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी माना कि एनटीए में बहुत सुधार की जरूरत है। सरकार इस बारे में चिंतित है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

दोषियों को दी जाएगी सख्त सजा
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि NEET के संबंध में 2 तरह की बात सामने आई है। इसमें सबसे पहली जानकारी ये है कि वैसे बच्चों को ग्रेस नंबर दिए गए हैं, जिन्हें कम समय मिला था। दूसरा कुछ सेंटर पर भी गड़बड़ी की बात सामने आई है। मैं स्टूडेंट और अभिभावकों को ये आश्वासन देता हूं कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। इस क्रम में जिस भी बड़े अधिकारी का नाम सामने आएगा उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इससे पहले बीते शनिवार (15 जून) को शिक्षा मंत्री ने कुछ छात्रों और अभिभावकों से मुलाकात की थी।

About The Author