Sun. Jul 6th, 2025

NEET Issues : राहुल गांधी ने PM को लिखा पत्र, संसद में डिबेट करने की दी चुनौती

NEET Issues

NEET Issues : संसद के जारी सत्र के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीट पर बहस करने की चुनौती दी।

NEET Issues : नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के ज़रिये राहुल ने PM मोदी को एक चुनौती दी है। बता दें कि सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने नीट एग्जाम को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को डराकर राजनीति कर रही है।

ये लिखा पत्र में
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि “आशा है कि यह पत्र मिलने तक आप सकुशल होंगे। मैं NEET पर संसद में बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, 28 जून को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बहस के विपक्ष के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा कराने का अनुरोध किया था। माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे।”

राहुल ने आगे लिखा कि “हमारा उद्देश्य आगे बढ़ने का रास्ता खोजने के लिए रचनात्मक रूप से सरकार के साथ खड़ा होना है। इस समय, हमारी एकमात्र चिंता पूरे भारत में लगभग 24 लाख नीट उम्मीदवारों का कल्याण है। लाखों परिवारों ने अपने बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए व्यक्तिगत बलिदान दिया है। कई लोगों के लिए, पेपर लीक जीवन भर के सपने के साथ विश्वासघात है। आज ये छात्र और उनके परिवार हमसे, अपने जन प्रतिनिधियों से इस मुद्दे के समाधान के लिए साहसिक और निर्णायक कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। नीट परीक्षा तत्काल ध्यान देने योग्य है क्योंकि इसने हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली में गहरी साजिश को उजागर कर दिया है। पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं, जिससे 2 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं।”

बता दें कि सोमवार को भी लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान केंद्र सरकार को जमकर घेरा था और नीट पेपर लीक समेत तमाम मुद्दों को लेकर करारा हमला किया था।

About The Author