Sat. Apr 26th, 2025

Neeraj Chopra ने एक बार फिर किया कमाल, 87.66 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल किया अपने नाम

भारतीय स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दमदार वापसी करते हुए प्रतिष्ठित डायमंड लीग श्रृंखला के लुसान डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे। बता दें कि नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है। वो दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे।

मांसपेशियों के खिचाव से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा ने कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के लुसाने चरण का खिताब जीत लिया है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। चोट के बाद वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने दूसरा डायमंड लीग जीता। इससे पहले दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंका था।

डायमंड लीग में दूसरी बार जीता गोल्ड –
मैच के दौरान भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने छह बार भाला फेंका। वह अपने पहले और चौथे प्रयास में लड़खड़ा गए, लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। बता दें कि भारतीय जेवलिन स्टार नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड मेडल है।

About The Author