बिहार में इस सीट पर NDA का निर्दलीय को समर्थन, आखिर क्यों उठाया ये कदम?
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar addressing at National Conference of Champaran Satyagrah centenary celebrations at Maurya hotel, in Patna on Tuesday. PTI Photo (PTI5_23_2017_000051B)
Bihar Election: बिहार की मरहौरा सीट पर एनडीए ने अति पिछड़ा वर्ग के निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है. इस सीट पर एनडीए का अपना कोई उम्मीदवार नहीं है, क्योंकि एलजेपी (आरवी) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन टेक्निकल कारणों की वजह से रद्द हो गया था. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर काम करता है.
बिहार में NDA नेताओं ने सारण जिले के मरहौरा विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय विधायक को समर्थन देने का वादा किया. इस सीट पर NDA गठबंधन का अपना उम्मीदवार नहीं है. LJP(RV) की उम्मीदवार सीमा सिंह ने इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन किसी टेक्निकल कारण से रद्द कर दिया गया.
मीडिया से बात करते हुए LJP (RV) पार्टी के प्रमुख व्हिप अरुण भारती ने कहा, “हमारे उम्मीदवार का नॉमिनेशन खारिज होने के बाद, हमने एक किसान के बेटे अंकित कुमार को चुना है, जो अति पिछड़े वर्ग (EBC) से हैं, और हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे.”
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह बहुत मायने रखता है कि हम INDIA ब्लॉक के खिलाफ एक EBC उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को सिर्फ टाइटल चुराना आता है. बता दें कि वह स्पष्ट रूप से RJD नेताओं द्वारा ‘जन नायक’ टाइटल के इस्तेमाल का जिक्र कर रहे थे, जबकि यह उपाधि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अति पिछड़े वर्ग के प्रसिद्ध नेता कर्पूरी ठाकुर को दी जाती है. कुमार ने कहा कि NDA जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर काम करता है. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया था.
वंशवादी राजनीति हो जाएगी खत्म
BJP के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि हमने मरहौरा में बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड वाले एक अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर एक ही परिवार के उम्मीदवार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. सिन्हा ने कहा, “इस बार, जब बिहार में NDA की सरकार बनेगी, मरहौरा में वंशवादी राजनीति का कवच तोड़ दिया जाएगा.
दरअसल, रितुराज सिन्हा राय परिवार का जिक्र कर रहे थे, जिसके सदस्य काफी समय से बिहार के सारण जिले की मरहौरा सीट कई सालों तक कब्जा किए हुए हैं. इस सीट पर मौजूदा विधायक RJD के जीतेंद्र कुमार राय हैं. रितुराज ने आगे कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लोगों को पता चल रहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार में विकास कर रही है.

