NDA Meeting : PM पद के लिए नरेंद्र मोदी को मिला विभिन्न दलों का समर्थन, कही ये बात

NDA Meeting : संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें गठबंधन का नेता एवं प्रधानमंत्री पद हेतु नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव व समर्थन साथी दलों ने किया।
NDA Meeting रायपुर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) का नेता एवं प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने नरेंद्र मोदी का विभिन्न दलों ने समर्थन किया है। संसदीय दल की बैठक में एनडीए के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को लेकर अपने अनुभव साझा किए और कुछ बड़ी बातें कहीं।
संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें गठबंधन का नेता एवं प्रधानमंत्री पद हेतु नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव व समर्थन साथी दलों ने किया। जिनमें नेशन लिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने मोदी के नाम का समर्थन करते कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका समर्थन करने के लिए यहां खड़ा हूं। जनता दल सेक्लूयर के प्रमुख कुमार स्वामी ने भी मोदी के नाम का समर्थन किया। हम पार्टी के प्रमुख जीवन राम मांझी ने कहा भारत नहीं बल्कि विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने का प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। हम उसी परिवार के हैं, जिसके दशरथ मांझी ने 24 साल छैनी-हथौड़ा लेकर पर्वत काटा। हम लगातार मोदी के साथ रहेंगे।
अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने कहा, करोड़ों देशवासियों के दिल में बसने वाले पीएम मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन करती हूं मैं अपनी ही पार्टी की तरफ से उनके नाम का समर्थन करती हूं। वे फिर से प्रधानमंत्री बने। एनडीए परिवार आपके साथ खड़ा हैं। आप हमारा’नेतृत्व करें। हम राष्ट्र निर्माण के लिए पूरे संकल्प से कार्य करेंगे। शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा आज का दिन स्वर्णिंम है। मैं बालासाहेब ठाकरे के विचारों वाली पार्टी के तौर पर अपने नेता नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देता हूं। मोदी की हैट्रिक पर अभिनंदन करता हूं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है, उसका मैं अनुमोदन करता हूं। पिछले 10 साल में उनके साथ कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला। हमारा देश सुखी हो, संपन्न हो, समृद्ध हो, विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगीण क्षेत्र में उन्नति और विकास हो, इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने काम किया। मुझे इस बात का भरोसा है कि केवल देश को ही नहीं अपने कार्य से इन्होंने विदेश को भी प्रभावित किया है।10 साल में जो काम हुआ वो शुरुआत थी, आने वाले पांच सालों में हम विश्व की एक महान ताकत बनेंगे।