Sun. Sep 14th, 2025

Super Dancer 3 में बच्चों से पूछे गए अश्लील सवाल पर NCPCR ने चैनल को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Mumbai: टीवी की दुनिया में पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3‘ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आयोग ने चैनल के शिकायत अधिकारी शाइस्ता नकवी को एक लेटर लिखा। उनसे डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के एक एपिसोड को हटाने की मांग की है। शो में जजेस ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछे थे, जिसे लेकर एनसीपीसीआर ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही नोटिस भेजकर सात दिनों में सोनी टीवी से जवाब भी मांगा है।

एनसीपीसीआर ने लेटर में लिखा है, ‘आयोग को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का एक वीडियो ट्विटर पर मिला है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि शो के जज नाबालिग बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में अश्लीलता से भरे सवाल पूछ रहे थे।’ आयोग का कहना है कि यह सवाल नाबालिग बच्चों से पूछने के लायक नहीं थे, और बिल्कुल अनुचित थे।

वीडियो को देखने के बाद आयोग ने सीपीसीआर एक्ट, 2005 की धारा 13 (1) (जे) के तहत मामले में संज्ञान लिया, और पाया कि चैनल ने बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम, 2015 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं आयोग का यह भी कहना है कि ये कंटेंट आयोग के दिशानिर्देशों का भी पालन नहीं करती है।

आयोग ने चैनल से सात दिन में मांगा जवाब

एनसीपीसीआर ने अपने लेटर में आगे लिखा है, ‘आपसे निवेदन है कि इस वीडियो को फौरन हटाएं, और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिक चाइल्ड आर्टिस्ट से ऐसे अनुचित सवाल क्यों पूछे गए। साथ ही यह भी निवेदन है कि इस तरह के भद्दे कंटेंट को चैनल पर जगह न दें। लेटर जारी करने के साथ ही आयोग ने चैनल से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। आयोग के अधिकारी के मुताबिक लेटर मिलने के सात दिनों के अंदर आयोग को एक एक्शन रिपोर्ट सौंपा जाना जरूरी है।

About The Author