Sun. Dec 21st, 2025

NCP: शरद पवार की पार्टी को बड़ा झटका, मिला नया नाम, EC ने दी इजाज़त

NCP: शरद पवार की पार्टी का नाम बदल चुका है। अब पार्टी को ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ के नाम से जाना जायेगा। चुनाव आयोग ने इस बात की मंज़ूरी दे दी है जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज़ हो गयी है।

शरद पवार को उनकी पार्टी का नया नाम मिल गया है। अब उनकी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार’ होगा। बीते दिन चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया था। बता दें कि शरद पवार ने कुछ वक़्त पहले चुनाव आयोग को नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंपे थे जिसके बाद अब पार्टी को न्य नाम दिया गया है।

चुनाव आयोग ने अजीत पवार को माना असली एनसीपी
चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को झटका देते हुए अजीत गुट को असली एनसीपी बताया वहीँ दूसरी तरफ सभी सबूतों को मद्दे नज़र रखते हुए कहा कि अजीत गुट ही असली एनसीपी है। इसके साथ अजीत पवार गुट को एनसीपी का चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का अधिकार दिया और कहा कि पार्टी का नाम और चिन्ह दोनों ही अजीत गुट को दिए जाते हैं।

About The Author