Mon. Jul 21st, 2025

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, जवानों ने बड़ी मात्रा में किया विस्फोटक बरामद

Explosive material recovered: नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री, व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।

Explosive material recovered: सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रांतर्गत मोसलमड़गू के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया। सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमला की तैयारी के तहत माओवादियो द्वारा छिपाये गये थे।

पुलिस ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार 16 जुलाई को सुकमा डीआरजी टीम, ई कंपनी 50 वाहिनी, सी कंपनी 219 वाहिनी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए थाना भेज्जी अंतर्गत ग्राम मोसलमड़गू के जंगल क्षेत्र में रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान को प्रात: लगभग 8 बजे ग्राम मोसलमड़गू के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री, व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैप वापस हुई हैं।

Explosive material recovered: बरामद नक्सल सामाग्री: विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट पॉउडर 15 किलो लगभग, डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 30 नग, जिलेटिन 26 नग, क्लेमोर माइन पाइप 03 नग, बिजली वायर- 100 मीटर लगभग, चूना डिब्बा 08 नग, प्लास्टिक कंटेनर बड़ा 01 नग, एवं अन्य दैनिक सामग्री बरामद हुआ।

About The Author