Naxalites Surrender: 26 लाख के 4 इनामी समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 26 लाख रुपए के इनामी चार नक्सलियों समेत 22 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
Naxalites Surrender: शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 26 लाख के 4 इनामी नक्सलियों सहित 22 ने बिना हथियार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, इनमें पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी अंतर्गत सीआरसी कंपनी नंबर 2 सदस्य, एसीएम रैंक के 2 सदस्य शामिल हैं।
इसके साथ ही बुधराम ताती, सन्नू हेमला, सोमलू मड़कम, हुंगा कुहराम, देवा माड़वी, हुंगा कट्टम, पोज्जा बाड़से, नंदा मड़कम, हुंगी कुंजाम, हड़मा पोड़ियम, विज्जो कुंजाम, नरसी कट्टम सहित अन्य 22 नक्सली शामिल हैं। 1 जनवरी से अब तक नक्सली घटना में शामिल 172 गिरफ्तार हुए और 179 ने आत्मसमर्पण किया। जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 83 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने की अपील
Naxalites Surrender: बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने नक्सलियों से कहा है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।