नारायणपुर में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर में लगाई आग, सर्च ऑपरेशन में लगी पुलिस

CG NEWS : छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से जुड़ा एक और खौफनाक मामला सामने आया है। बता दें कि नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के गौरदंड और चमेली गांव में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी।
CG NEWS : छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से जुड़ा एक और खौफनाक मामला सामने आया है। बता दें कि नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के गौरदंड और चमेली गांव में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी। जिसके बाद जिला पुलिस और आईटीबीपी की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।
इसका वीडियो एनएनआई पर पोस्ट किया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है, टावर के आसपास की सभी चीजें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक कोई और अपडेट सामने नहीं आया है।
पहले भी सामने आए कई मामले
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर से भी इस तरह का मामला सामने आया था। दिसंबर महीने में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। बता दें कि ये घटना भारत बंद से पहले हुई थी। इससे पहले उसूर ब्लाक के दुगाईगुड़ा के पास नक्सलियों ने रॉयल ट्रेवहल्स की यात्री बस में आग लगा दी थी। बता दें कि नक्सलियों ने बस रोककर यात्रियों को उतरवाया और बस में आग लगा दी।
छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सलियों के उत्पात देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन जवान उनकी हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं।
मारे गए थे 12 नक्सली
वहीं हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिस दौरान एक नक्सली मारा गया। बता दें कि इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक114 नक्सली मारे जा चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे। वहीं इससे पहले 10 मई को भी सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मार गिराया गया।