Sun. Sep 14th, 2025

Assembly Elections:विधानसभा चुनाव पर नक्सलियों का दहशत, बहिष्कार की अपील

Assembly Elections: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रदेश के राजनीतिक पार्टियों में चुनावी प्रचार का कार्यक्रम जोरों से चल रहा है।

इधर नक्लस प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने दहशत फ़ैलाने और प्रचार रोकने के लिए चेतावनी दिया है और एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की अपील की है।

प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं, पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की अपील की है। आवापल्ली से उसूर के बीच सीतापुर का ये मामला है। सड़क पर लिख कर नक्सलियों ने अपील करते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में आने वाले नेताओं को मार भगाओ। 7 तारीख को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करों।

About The Author