नक्सलियों ने की कोटवार की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़। प्रदेश में नक्सलियों का आतंक जारी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोग आज भी भय के साये में हैं। कोंडागांव जिले से नक्सल वारदात की बड़ी खबर सामने आई है। यहां के रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने खेत में फेंक दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात में 15 से 20 नक्सली गांव में आए और कोटवार धर्मलाल बघेल को उठाकर अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद आज सुबह खेत में कोटवार का शव मिला है। वहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है।
एसपी ने की पुष्टि
एसपी वाय अक्षय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कोटवार के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।