Chhattisgarh Naxalites News: नक्सलियों ने की CAF कमांडर की हत्या, कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार

Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने सीएएफ (CAF) कंपनी कमांडर की हत्या कर दी है।
Naxal’s Killed CAF Jawan : बीजापुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नक्सलियों ने एक CAF जवान की हत्या कर दी। नक्सलियों ने जवान पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर जान ले ली। बताया जा रहा ही की आज सुबह वह किसी जरूरी काम से कैंप से बाहर निकले थे। (big breaking) जवान को निहत्था अकेला देख नक्सलियों ने क़त्ल के अपराध को अंजाम दिया।
कुल्हाड़ी से वारकर ली जान
जानकारी के मुताबिक़, मृतक जवान तिजाउ राम भुआर्य CAF के कंपनी कमांडर थे। वे दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे। (breaking news) आज सुबह ही कुछ काम से बाहर निकल हुए थे। जिसके बाद नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर जान ले ली। इस पर कुटारु थाना क्षेत्र की पुलिस जांच कर रही है।
नक्सली हिड़मा के गढ़ पूवर्ती में अब फोर्स का कब्जा
बता दें की, कल ही जवानों ने देश के सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में शनिवार को पुलिस ने कैंप खोलने में सफलता हासिल कर ली है। (big breaking) यहां जवानों से लडऩे के लिए नक्सलियों की ट्रेनिंग होती है और उसके लड़ाके रहते हैं। (bijapur breaking) इस गांव में कैंप खोलने को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।