नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में की थी ग्रामीण की हत्या, बैनर टांगकर ली वारदात की जिम्मेदारी

POSTAR NAKSALI

कांकेर। यहां के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के जूंगड़ा गांव के एक शख्स की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा की 26 जून को लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।

सड़क पर लगाया बैनर

इस वारदात के सप्ताह भर बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा-आलपरस मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में हत्या करना स्वीकार किया है। बैनर में लिखा है कि पार्टी का समाचार कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण उसे मौत के घाट उतारा गया है।

आपसी रंजिश में हत्या मान रही थी पुलिस

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रात में कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सनकू को अगवा कर ले गए थे और दूसरे दिन सुबह उसका शव जंगल में मिला था। गला दबाकर की गई हत्या को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को आपसी रंजिश में की गई हत्या मानकर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।

NAKSALI BANNER

इसी बीच नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर लगाकर सनकू राम को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने सनकू राम पर कोयलीबेड़ा थाना में नक्सलियों की मूवमेंट के बारे में मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। अंतागढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाया गया था जिसे पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews