Naxal Attack: नारायणपुर में बौखलाए नक्सलियों ने सुरक्षा बल के शिविर पर किया हमला, दागे रॉकेट
Naxal Attack: बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने कहा है कि सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित होने से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है. इससे नक्सली घबरा गये हैं। 5 जून को नक्सलियों ने हमला कर दिया।
Naxal Attack रायपुर। नारायणपुर इस बहुचर्चित अबूझमाड़ इलाके में 4 शिविर स्थापित किए जाने से बौखलाए नक्सलियों ने बुधवार देर रात इराकभट्टी स्थित शिविर में हमला किया।
बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने बताया है कि सुरक्षा बलों के शिविर स्थापित होने से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है। इससे नक्सली बौखला गए हैं। शिविर में हमारे तमाम जवान सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि जब से सुरक्षा बलों ने शिविर स्थापित किया है लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है। उनके चेहरों से दहशत खत्म होकर प्रसन्नता भी दिख रही है। लोग पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में आपस में ज्यादा घुल-मिल रहें हैं। शिविर स्थापित होने से नक्सलियों की गतिविधियों प्रभावित होने के साथ उन पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
शिविर के जवान ड्यूटी एवं निगरानी के बीच ग्रामीणों की सहायता, मदद करते हैं, तो वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों का भरोसा, विश्वास कम समय में जीतना शुरू कर दिया है। बच्चों को पढ़ाते भी है। यही सब बातें नक्सलियों को चुभ रही है, जो सिर्फ आतंक का रास्ता चाहते हैं। शिविर स्थापित होने से उनकी गतिविधियां बंद प्रायःहै। एनकाउंटर का डर मंडराता रहता है। इस वजह से बौखलाए हुए हैं। इसी के चलते बुधवार (5 जून) देर रात नक्सलियों ने शिविर पर हमले का प्रयास किया। 4 बीजीएल दागे। जिसमें से तीन फट नही पाए। एक जरूर फटा लेकिन इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इसके विपरीत जवानों ने जब नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो वे भाग खड़े हुए।
कैंप पर हमला
लगातार पुलिस और सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चल रहे हैं। जवानों ने सर्चिंग अभियान में कई बड़े नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों की कमर टूटने लगी है और बौखलाहट में नजर आ रहे है। कैंप में हमले की घटना की नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने पुष्टि की है।