Naxalites News: नक्सलियों ने DRG जवानों को मारने की दी धमकी, जगह-जगह लगाए बैनर पोस्टर

Naxalites News : नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को काम न करने की हिदायत देते हुए कुछ पर्चे चस्पा किए हैं। जिसमें DRG जवानों को मारने की धमकी दी गई है।
Naxalites News रायपुर। नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को काम न करने की हिदायत देते हुए कुछ पर्चे चस्पा किए हैं। जिसमें DRG जवानों को मारने की धमकी दी गई है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों ने DRG जवानों के लिए धमकी भरा पत्र जारी किया है, और अलग-अलग इलाकों में बैनर पोस्टर लगाये है, माओवादी संगठन के इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इन जवानों के नाम लिखकर बकायदा बैनर पोस्टर लगाए हैं, साथ ही अंदरूनी इलाकों में पेड़ों पर पोस्टर भी चस्पा किया है।
भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले उसपरी और बैल गांव स्थित आंगनबाड़ी, राशन दुकानों में नक्सलियों ने लोकतंत्र विरोधी पर्चे चस्पा किए है। पुराने लग रहे पर्चो में विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं को मार भगाने कहा गया है। साथ ही डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवानों को मारने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे (जवान) सजा भुगतने तैयार रहे।
नक्सली पूल निर्माण का कर रहें विरोध
एडिशनल एसपी बीजापुर में इस बात(चस्पा पर्चे) पुष्टि की है तथा कहा है कि विभाग जांच करवा रहा है। पुलिस सतर्क है पर्चा इंद्रावती एरिया कमेटी के नाम से जारी किया गया है। उधर इंद्रावती नदी पर ग्रामीणों की मांग पर 2 बड़े पुल बनाए जा रहे हैं। नक्सली इस पूल का विरोध कर रहे हैं। इसलिए काम में लगे मजदूरों को धमका काम बंद करने को कह रहे हैं। पुलिस में निर्माणाधीन क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दिया है।
गुरिल्ला युद्ध से निपटने की ली है स्पेशल ट्रेनिंग
खास बात यह है कि DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) में बस्तर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण युवाओं को और सरेंडर कर चुके नक्सलियों को स्पेशल ट्रेनिंग देकर इस DRG फोर्स में शामिल किया है, इन जवानों को नक्सलियों के कोर इलाके की पूरी जानकारी है, साथ ही नक्सलियों के गुरिल्ला युद्ध से निपटने की स्पेशल ट्रेनिंग ली है, इस वजह से DRG के जवान लगातार भारी पड़ रहे हैं.