Sun. Sep 14th, 2025

नक्सलियों ने पूर्व सरपंच का किया अपहरण, सड़क किनारे पड़ा मिला….

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अगवा किये गए पूर्व सरपंच और भाजयुमो कार्यकर्ता महेश गोटा गंभीर स्थिति में सड़क के किनारे पड़े मिले। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को कुटरू में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल ऑफिसर निखकेश नंद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाए।

Naxalites injured former sarpanch with sharp weapon after kidnapping

बता दें कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे दामाराम के चिकटराज पहाड़ी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था मे छोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया।

About The Author