Thu. Jul 3rd, 2025

Naxal encounter: मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य सामग्री जब्त

Naxal encounter:

Naxal encounter:

Naxal encounter: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली मनकेर मारा गया। शव की पहचान के बाद कांकेर पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने इसकी पुष्टि की है।

Naxal encounter: कांकेर जिले के कोयलाबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के मध्य हुए मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मनकेर ढेर हो गया।
कांकेर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अलपरस और ककानार के बीच जंगल में नक्सलियों की मिलिट्री नंबर 5 से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, जिसकी पहचान मिलिट्री नंबर पांच के कंपनी कमांडर मनकेर के रूप में हुई है। शव की पहचान के बाद कांकेर पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने इसकी पुष्टि की है।

कोयलाबेड़ा क्षेत्र के पास 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर

दरअसल बहुत दिनों से सुरक्षा बल एवं पुलिस इनामी नक्सली मनकेर को ढूंढ रहे थे। जिस पर 8 लाख रुपए का ईनाम शासन ने रखा था। नक्सली मनकेर अनेक मामलों में शामिल रहा था। सुरक्षा बलों को सूत्रों से उसके कोयलाबेड़ा (कांकेर) क्षेत्र में होने की खबर मिली थी। जिस पर सुरक्षा बलों एवं डीआरजी की टीम एन्टी ने मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन तय किया। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जिसमे वर्दीधारी नक्सली एवं मिलिट्री नंबर -5 की कंपनी का कमांडर मनकेर मारा गया।

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली सामग्री बरामद

सर्चिंग अभियान के दौरान बीजीएल (देशी लांचर) बीजीएल सेल 09 नग, 12 बोर राइफल, राउंड 11 नग, वॉकी-टॉकी 1 नग,नक्सली साहित्य, दवाइयां एवं बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। मनकेर के मारे जाने के बाद उसके साथी भाग खड़े हुए। बहरहाल पुलिस, सुरक्षा बलों, डीआरजी ने शव की पहचान की तब पुलिस अधीक्षक आई के ऐलिसेला ने इसकी बाकायदा पुष्टि की है। नक्सली अपने कमांडर के मारे जाने से भारी बौखलाहट में हैं लिहाजा सुरक्षा बल एलर्ट हो गया है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author