Sat. Jul 5th, 2025

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली दो बड़ी सफलता, सुकमा मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर

CG Naxal News:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पिछले 24 घंटों में किए गए अभियानों में सुरक्षा बलों ने चिंतागुफा क्षेत्र में एक इनामी नक्सली को मार गिराया और साथ ही आठ अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पिछले 24 घंटे में चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को चिंतागुफा में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया तो वहीं, आठ को गिरफ्तार भी किया है।

एसपी किरण चव्हान ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि तुमालपाड़ के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, जिला बल व बस्तर फाइटर को भेजा गया था। सुरक्षा बल को देखकर घात लगाए नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए। घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव मिला। समर्पित साथियों को बुलाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान माड़वी कोसा के रूप में की। इसके साथ ही हथियार व विस्फोटक मिले हैं।

इधर, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बैनपल्ली में सुरक्षाबल ने तलाशी अभियान के दौरान आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नक्सली एक लाख का इनामी है। उनके पास जिलेटिन राड, बारूद, डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। आठों को अदालत में पेश किया गया।

About The Author