Chhattisgarh: अरनपुर IED ब्लास्ट के आरोपित नक्सली की मौत, नक्सल हमले में दस जवान हुए थे बलिदान

Aranpur IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए अरनपुर IED ब्लास्ट के आरोपित की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
दंतेवाड़ा। Aranpur IED Blast Update: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए अरनपुर IED ब्लास्ट के आरोपित की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपित पोदिया माड़वी को 27 जनवरी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद नक्सली की तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपित ने दम तोड़ दिया। मामले में मर्ग कायम कर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है।
अरनपुर में मार्च महीने में नक्सलियों ने बड़ा लैंड माइंस ब्लास्ट किया था, जिसमें दस डीआरजी जवान बलिदान हो गए थे। इस मामले में पुलिस घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारियां कर रही है। 27 जनवरी को भी ब्लास्ट से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है, जिसकी अब मौत की खबर सामने आ रही है। मृतक नक्सली अरनपुर थाना क्षेत्र के पेड़का गांव का निवासी है।