Naxal Terror : नक्सलियों ने प्लांट किया था 25 किलो के दो IED बम, बरामद

Naxal Terror : जिले के घोर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतावगु नदी और धरमाराम गांव के बीच सुरक्षा बलों ने पांच किलो का प्रेशर IED बरामद कर नष्ट कर दिया है।

बीजापुर। Naxal Terror : जिले के घोर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतावगु नदी और धरमाराम गांव के बीच सुरक्षा बलों ने पांच किलो का प्रेशर IED बरामद कर नष्ट कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीआरपीएफ 151 बटालियन और कोबरा 204 के संयुक्त अभियान के दौरान चिंतावागु नदी और धरमाराम गांव के बीच 5 किलो ग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया गया। कोबरा 204 की बीडीएस टीम के द्वारा आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया। नक्सलियों द्वारा फॉक्स बना कर छिपाए 25 – 25 किलो के दो आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिए हैं। यह आईईडी स्विच कमांड सिस्टम पर कार्य करते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 24 नवंबर को CRPF 168 बटालियन एवं थाना आवापल्ली बीडीएस की संयुक्त टीम आवापल्ली- बासागुड़ा सड़क मार्ग पर डी माइनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान टीम द्वारा कैम्प मुरदण्डा से बासागुड़ा सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25-25 किलो के दो

गौरतलब है कि जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत 24 नवंबर को डीआरजी, सीएएफ का संयुक्त बल ग्राम हिरोली, बेंगपाल की ओर एरिया डोमिनेशन नक्सल गश्त सर्च हेतु रवाना हुए थे। गश्त सर्च के दौरान ग्राम बेंगपाल के पास पगडंडी में संदेहास्पद वस्तु दिखाई दिया जिसे सावधानीपूर्वक चेक करने पर कमांड आईईडी लगभग 3 किलो होना पाया गया। जिसे डिस्पोजल हेतु सावधानीपूर्वक सुरक्षार्थ कब्जे में लिया गया।

बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क मे 5 फिट लम्बा- चौड़ा व 4 फिट गहरा फॉक्स बना कर IED प्लांट किया गया था। माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED कमांड स्वीच सिस्टम के लगाए थे। जिसे मौके पर बीडीएस की टीम ने नष्ट कर दिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews