Naxal News : 23 नक्सलियों ने हिंसा की राह छोड़ किया आत्मसमर्पण, सात महिलाएं भी है शामिल
Naxal News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं।
Naxal News : दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबल के जवानों के सामने 23 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। नक्सलियों ने कहा कि वह माओवादी की खोखली विचारधारा को छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव से माओवादी संगठन में बिखराव नजर आ रहा है, और बड़ी संख्या में स्थानीय नक्सली अब सरकार की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। जिसके बाद दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को भी पुलिस के अपील पर और बड़े नक्सली लीडर के प्रताड़ना से तंग आकर 23 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
‘लोन वर्राटू’ अभियान से थे प्रभावित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सड़कें खोदने, सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ काटकर गिराने तथा नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का आरोप है।
क्या है ‘लोन वर्राटू’ अभियान
इस अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस अपने जिलों के ऐसे युवाओंं को पुनर्वास करने और समाज की मुख्य धारा में लौटने का संदेश देती है जो नक्सलियों के साथ हो गए हैं। पुलिस की इस योजना के तहत गांवों में उस इलाके के नक्सलियों की सूची लगाई जाती है और उनसे घर वापस लौटने की अपील की जाती है।