Naxal Encounter: बीजापुर में नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ जारी

CG Naxal News

Naxal Encounter: बीजापुर जिले के उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को नक्सली गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर करीब 11 बजे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं।

Naxal Encounter: बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिला के उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मुठभेड़ में सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। जवान लगातार सतर्कता बरत रहे हैं और नक्‍सली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के क्षेत्र में नक्‍सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। नक्‍सली गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक संयुक्त टीम शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे इस क्षेत्र में रवाना हुई थी।naidunia_image

सर्चिंग अभियान और मुठभेड़ की शुरुआत
पुलिस पार्टी जब उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी अचानक नक्‍सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसमें रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

सभी जवान सुरक्षित, मुठभेड़ जारी
सुरक्षा बलों ने जानकारी दी है कि अब तक सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। जवान लगातार सतर्कता बरत रहे हैं और माओवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पुलिस पार्टी ने नक्‍सलियों के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर रखी है और उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

सर्च अभियान में और तेजी
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया है। आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नक्‍सली किसी अन्य क्षेत्र में भागकर न छुप सकें। अधिकारियों के अनुसार, नक्‍सलियों की संख्या और उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews