Sun. Jul 6th, 2025

Naxal Encounter: PM मोदी व शाह के दौरे से पहले दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर

Naxal encounter:

Naxal encounter:

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में हुई दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 18 माओवादियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं हैं।

Naxal Encounter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले फोर्स लगातार बड़े ऑपरेशन लांच कर नक्सलियों पर प्रहार कर रही है। शनिवार सुबह सुकमा के केरलापाल इलाके के उपमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। वहीं बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत आने वाले टेकामेटा और नरसापुर के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।
बता दें कि 3 अप्रैल को अमित शाह दंतेवाड़ा आने वाले हैं। सीआरपीएफ और डीआरजी के 500 जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए रात में हीजंगल में घेराबंदी कर दी थी।सुबह करीब दो घंटे की फायरिंग में ही 17 नक्सली ढेर कर दिए गए। वहीं शनिवार को ही बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस तरह एक दिन में कुल 18 नक्सली ढेर हुए हैं। शनिवार को हुई मुठभेड़ में दरभा कमेटी मेंबर और नक्सल कमांडर जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है। बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था। वह झीरम कांड में शामिल था।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से एके 47, एसएलआर, इंसान रायफल , 303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन व सीआरपीएफ के एक जवान समेत 4 जवान घायल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इससे पहले बीजापुर में 20 मार्च को 26 नक्सली मारे गए थे। इसी दिन फोर्स ने कांकेर में 4 नक्सली ढेर किए थे। इसके बाद 27 मार्च को तीन नक्सली बीजापुर में मारे गए थे और अब सुकमा में 17 और बीजापुर में 1 नक्सली ढेर किए गए हैं।

Naxal Encounter: सटीक इनपुट पर रात में घेराबंदी की

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार को थाना केरलापाल के अंतर्गत गोगुंडा, नेन्डुम, उपमपल्ली और आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। शुक्रवार को ऑपरेशन की शुरुआत हुई। जवान जंगल में सर्चिंग अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी सटीक सूचना मिली कि उपमपल्ली में नक्सलियों का जमावड़ा है। तब जवानों ने 20 मार्च को बीजापुर में हुए एनकाउंटर के पैटर्न को फॉलो करते हुए रात में उस जगह की घेराबंदी की जहां नक्सली ठहरे हुए थे।

2025 में अब तक 117 नक्सली मारे गए

बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी.डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, सुकमा एसपी किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह ने पत्रवार्ता के दौरान बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सटीक इनपुट मिलने पर ही ऑपरेशन लांच हो रहे और फोर्स को सफलता मिल रही है।साल 2025 के बीते 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं।

Naxal Encounter: PM मोदी व शाह के दौरे से पहले दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल… कमांडर जगदीश भी मारा गया

About The Author