Tue. Jul 22nd, 2025

CG News Naxal Died : इस वर्ष अब तक 54 नक्सली मारे गए साथ में 17 महिला नक्सली भी शामिल

CG Naxal News :

CG News Naxal Died : PLGA ने साल भर का लेखा-जोखा पेश किया है

CG News Naxal Died : पीएलजीए ने साल भर का लेखा-जोखा पेश किया है।CG News Naxal Died जिसके अनुसार इस वर्ष अब तक 54 नक्सली विभिन्न वारदातों में मारे जा चुके हैं। जिनमें 17 महिला नक्सली शामिल हैं।

गौरतलब हो कि नक्सली हर वर्ष 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मानते हैं। इस वर्ष यह आयोजन अबूझमाड़ के जंगल में हुआ। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला भी फूंका।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author