Sun. Jul 6th, 2025

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, ट्रकों को किया आग के हवाले

Naxal Attack :

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने भयंकर उत्पात मचाया हुआ है। जहां नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर उन्होंने 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

Naxal Attack : नारायणपुर : लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में दहशत की भावना को पैदा करने के लिए नक्सलियों का उत्पात बढ़ गया है। जहां नक्सलियों ने नारयणपुर में लौह अयस्क से भरे 4 ट्रकों में आग लगी दी है। घटना के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। बता दें कि शनिवार को नारायणपुर जिले में ही 4 घंटे के अंदर तीन मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद उन लोगों ने खड़े ट्रकों में आग लगा दी। शनिवार की देर रात सादे वेश भूषा में पहुंचे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंद स्कूल के पास नक्सलियों ने देर रात 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में शामिल ट्रकें अमदई लौह अयस्क परिवहन की हैं। बताया जा रहा है कि, नक्सली वाहन चालक और परिचालक को अपने साथ ले गए थे। फिर कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए।

शनिवार को हुई थी मुठभेड़
वहीं शनिवार को अबूझमाड़ में जवानों का नक्सल विरोधी अभियान 48 घंटों तक चला। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 बार मुठभेड़ हुई। 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ करीबन 4 घंटों तक जारी रहा। इसके बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो मौके पर से 5 किलो आईईडी बरामद कर नष्ट किया। इसके अलावा घटना स्थल से बिजली वायर, बैटरी, दवाई और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया।

बुरी तरह जले सभी ट्रक
नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी में चारों ट्रक बुरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस मामले में छोटे डोंगर की पुलिस जांच में जुट गई है। इस वारदात की जिम्मेदारी अबूझमाड़ के छोटे डोंगर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली है।

About The Author