ओमान में INS तेग ने संभाला मोर्चा, 8 भारतीयों को मौत के मुंह से निकाल लाई नेवी
Oil Tanker Capsizes ओमान के समुद्री क्षेत्र से प्रेस्टिज फाल्कन नाम के एक तेल टैंकर के डूबने से 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए थें.
Oil Tanker Capsizes : ओमान के समुद्री क्षेत्र से ‘प्रेस्टिज फाल्कन’ नाम के एक तेल टैंकर के डूबने की घटना सामने आई थी. इसमें सवार करीब 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए थें, जिनमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई थें. भारतीय नौसेना के मिशन पर तैनात युद्धपोत आईएनएस तेग ने इस टैंकर के लिए सहायता प्रदान करते हुए कुल 09 चालक सदस्यों को बचा लिया है. इसमें 08 भारतीय और 01 श्रीलंकाई कर्मी शामिल हैं.
ये टैंकर सोमवार को देर रात ओमान के रास मदरका से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया था. इसके बाद ओमान अधिकारियों ने खोजबीन शुरू कर दी. मंगलवार से लगातार बचाव कार्य जारी है. कोई सुराग हाथ न लगने के बाद फिर भारतीय नेवी ने भी टैंकर की खोज के लिए अपना जहाज भेजा. इसके बाद भारतीय और ओमानी सैनिक मिलकर चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में बचाव कार्य कर रहे हैं. इस क्षेत्र में समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाएं चल रही हैं. भारतीय नौसेना का लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान P8I भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है.
बचे हुए लोगों की तलाश जारी
ओमान में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि दूतावास एमटी प्रेस्टीज फाल्कन के लिए ओमानी अधिकारियों और भारतीय नौसेना के साथ एसएआर ऑप्स का समन्वय कर रहा है. आईएनएस तेग द्वारा आज 8 भारतीयों सहित 9 चालक दल को बचा लिया गया है. बाकी बचे लोगों की तलाश लगातार जारी है.
117 मीटर लंबा है जहाज
भारतीय नौसेना ने खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए ओमानी जहाजों और कर्मियों के साथ अपने समुद्री निगरानी विमान पी-8आई को भी तैनात किया गया था. हालांकि ऑयल लीक की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. शिपिंग डेटा के मुताबिक यह जहाज 117 मीटर लंबा है, जिसे 2007 में बनाया गया था. यह तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुकम बंदरगाह शहर के पास पलटा है. इस जहाज पर अफ्रीकी देश कोमोरूस का झंडा लगा है.