राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला शव

नई दिल्ली: राष्ट्रीय न्यूज चैनल में असिस्टेंट एडिटर पद पर कार्यरत युवा पत्रकार आकाशदीप शुक्ला का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। मामला दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आकाशदीप शुक्ला ने पांडव नगर स्थित किराए के मकान में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 10:40 बजे घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद दरवाजा तोड़ने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ने के बाद जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो चैनल के 31 वर्षीय कर्मचारी आकाशदीप शुक्ला का शव पंखे से लटक रहा था।
पुलिस ने कहा कि उनकी पत्नी के बयान और घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर अब तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है और आगे की जांच जारी है। आकाशदीप को लेकर बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे और यहां डिजिटल चैनल में काम करते थे।