Sun. Sep 14th, 2025

Nainital Forest Fire : नैनीताल के जंगलों में ‘आग का महातांडव’, काबू पाने में जुटी सेना

Nainital Forest Fire :

Nainital Forest Fire : उत्तराखंड के जंगलों में आग का महातांडव मचा हुआ है। जिसके बाद अब सेना जोरशोर से इस पर काबू पाने में जुटी है।

Nainital Forest Fire : नैनीताल : उत्तराखंड के जंगल बीते कुछ दिनों से भीषण आग से धधक रहे हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर काबू नहीं पाया गया है। अब भारतीय वायुसेना ने इस आग को बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे में वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर से आग बुझायी जा रही है। बता दें कि बीते 36 घंटों से लगातार जल रहे जंगल को लेकर प्रशासन आग की रोकथाम में लगा है। अब इसे बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को एयरफोर्स के एम.आई.17 हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों पर डालना शुरू कर दिया है।

आग बुझाने में जुटी सेना
नैनीताल के समीप भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में लगी आग और भी विकराल हो गई है। जंगल का काफी हिस्सा जल चुका है। आग अब ITI भवन को भी चपेट में ले चुकी है। वहीं, लड़ियाकांटा जंगल में भी आग के कारण काफी तबाही हुई है। सड़क पर धुआं छाने की वजह से यहां ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। तेज हवा के कारण आग से निपटने में परेशानियां आ रही हैं। लड़ियाकांटा के पास ही भारतीय सेना का कैंप है। आग यहां तक न पहुंचे, इसलिए सेना भी आग से निपटने में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम वायु सेना का एक एम.आई.17 हेलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। शनिवार सवेरे हवा और पानी की व्यवस्था देखने के बाद लगभग 7 बजे हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बकेट (बाल्टी) में पानी भरा और मिशन पर निकल गया। जिससे नैनीताल के लड़ियाकांटा के जंगलों में पानी डाला जा रहा है। इसके वीडियो भी सामने आया है।

दबोचे गए तीन आरोपी
आग के कारण राजस्व को 14 लाख की क्षति पहुंची है। अभी तक आग लगाने के 3 आरोपी दबोचे गए हैं। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और कोऑर्डिनेशन के साथ काम करने के लिए कहा है। रुद्रप्रयाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु की ओर से बताया गया है कि जखोली इलाके में एक भेड़पालक को दबोचा गया है। आरोपी का नाम नरेश भट्ट है, वह तड़ियाल गांव का रहने वाला है। उसने बकरियों के लिए नई घास उगाने की सोचकर आग लगाई थी, जो विकराल हो गई।

About The Author