Manipur Violence : उग्रवादियों को हथियार देने के आरोप में नागालैंड के नेता गिरफ्तार

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा काबू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने हिंसा की आग में जल रही मणिपुर में विद्रोही समूहों को आधुनिक हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में NSCM (IM) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नेता की पहचान नगथिंगपम शिमराह के रूप में की गई है, जो नगालैंड स्थित संगठन का डिप्टी किलोनसर है। NSCM (IM) नेता को भारतीय सेना के जवानों ने मणिपुर में हिंसा भड़काने के लिए भारी मात्रा में आधुनिक गन और गोला-बारूद की तस्करी की कोशिश में गिरफ्तार किया। इस बीच इस पार्टी का कहना है कि अगर शिमराह मणिपुर में विद्रोही समूहों को हथियारों को मुहैया कराने में दोषी साबित हो जाता है तो पार्टी अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

पुलिस इंस्पेक्टर की मिलीभगत से होता था काम
बता दें कि गिरफ्तार आईएम नेता शिमराह ने नगालैंड के एक पुलिस इंस्पेक्टर की मिलीभगत से मणिपुर में उग्रवादी समूहों को हथियारों की मुहैया कराने का नेक्सस तैयार किया था। इसमें कुछ और लोग भी शामिल थे। इन्ही के जरिए हथियारों को नागालैंड से मणिपुर से उन उग्रवादी संगठनों को भेजा जाता था जिनसे इनकी डील होती थी। बता दें कि नगालैंड पुलिस के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को इस गुरुवार को राज्य पुलिस के शस्त्रागार से गोला-बारूद चुराने और उन्हें मणिपुर में उग्रवादी समूहों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले पर नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है, कानून अपना काम करेगा।

19 जुलाई को उबल पड़ा पूरा देश
मणिपुर में कुकी और मेतैई समुदाय के बीच जारी हिंसा के बीच 19 जुलाई की शाम को एक वीभत्स घटना का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दरिंदो की एक भीड़ द्वारा दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराया जा रहा था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था की दोनों महिलाएं कितनी असहाय थीं।

जैसे ही यह वीडियो सामने आया पूरा देश गुस्से से उबल पड़ा। हर जगह इन दरिंदों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी। जिसके बाद इस केस को CBI को सौंपने का फैसला लिया गया ताकि जल्द से जल्द सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews