Nabanna Rally News: कोलकाता में नबन्ना मार्च हिंसक, भाजपा ने कल 12 घंटे बंगाल बंद का किया एलान

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने के मामले में आज छात्र संगठन ने ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला।
Nabanna March Live, Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल छात्र समाज के कुछ छात्र आज दोपहर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ की ओर मार्च कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मार्च को अवैध बताया है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साएं प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ रहे हैं और रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक रहे हैं।
छात्र संगठन का समर्थन करने वाली भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। बता दें कि आर जी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ये ‘नबन्ना मार्च’ निकाला जा रहा है। छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
Nabanna Rally : पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया
नबन्ना मार्च के बीच संयुक्त पुलिस आयुक्त रूपेश कुमार ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले और बैरिकेड तोड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हमने उन लोगों का पीछा किया जो पत्थर फेंक रहे थे और सड़क जाम कर रहे थे।
Nabanna Rally News: नबन्ना मार्च को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
नबन्ना मार्च को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अत्यधिक व्यवस्था क्यों की गई है? विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं विपक्ष और सत्तारूढ़ दल को एक साथ बैठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो।
Nabanna Rally : कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
Kolkata Doctor Murder Case LIVE: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।