छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : उन्हें एक अदद ढंग के नेता की तलाश …!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : एक-दूजे का आसरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : राजधानी समेत प्रदेश भर में चर्चा है कि छोटे-मंझोले स्तर के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 राजनीतिक दल बड़े दलों से रूठ कर छोड़कर आने वाले वरिष्ठ नेताओं की राह देख रहे हैं।
दरअसल एक दर्जन के करीब छोटे-मंझोले स्तर के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में कम-ज्यादा या पूरी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं। पर अंदर खाने यह चर्चा है कि कथित छोटे-मंझोले दलों के पास हर सीट पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। अगर किसी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारते तो वहां कथित दलों को खुद से अपमान सा लगता है। ऐसे दल सोचते हैं कि ऐसी स्थिति में आम मतदाता के समक्ष पार्टी की गलत छवि बनती है कि इनके पास एक अदद ढंग का नेता प्रत्याशी बनाने लायक नहीं है।
ऐसा संदेश न जाए। छवि बनी रहे यह सोच तो छोटे दलों में है। पर क्या करें मजबूरी है। ऐसे में बड़े दलों की प्रत्याशी सूची जारी होने का इंतजार भी कर रहे हैं। उन्हें पता है कि बड़े दलों में कई-कई दावेदार कट जायेगे। जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी। उन्हें ऐसे छोटे-मंझोले दल इशारा करेंगे। साथ ही उम्मीद है कि दूसरे दल के स्तरीय नेता रूठ कर, नाराज होकर, टूटकर उनके पास आ सकते हैं। यानी एक-दूसरे का सहारा या कि साथी हाथ बढ़ाना रे ..!
(लेखक डॉ. विजय )