Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News : रायपुर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था युवक 2 लाख रुपए में हुआ था सौदा

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई

Raipur Crime News : सीबीएसई की जागरूकता बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध के सजग Raipur Crime News परीक्षा पर्यवेक्षकों चलते, दोस्त की जगह प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे मुन्ना भाई को मौके पकड़ लिया गया। जिसे पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रविवार को रेसिडेंसियल स्कूल टाटीबंध स्थित महर्षि में एकलव्य मॉडल अंतर्गत जूनियर सेक्रेटिस्ट हेतु भर्ती परीक्षा थी। जिसमें हरियाणा से सुनील का परीक्षा में बैठना था पर उसका दोस्त दीपक कुमार परीक्षा देने पहुंचा हुआ था। बायोमेट्रिक जांच पर दीपक दबोच लिया गया। भर्ती एजेंसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि असली परीक्षार्थी उसका दोस्त सुनील है। जिसने उसे (दीपक) परीक्षा में बैठने कहा था। जिसके बदले में 2लाख रुपए देने की बात कही थी। बहरहाल दीपक के पकड़े जाने के बाद सुनील के बारे में पूछा गया तो उसके बाहर होने की जानकारी दीपक ने दी। पुलिस ने सुनील को तलाश शुरू कर दी है। पर वह हरियाणा भाग गया हैं। दीपक भी हरियाणा की ग्राम चिरोड जिला हिसार का निवासी है। वह 12वीं उर्तीण है। परंतु होशियार है। जबकि सुनील स्नातक उपाधि लिए हुए हैं। आजाद चौक थाना के सीएसपी ने बताया है कि दीपक पर धारा 120 बी, 419, 420, 46,7 468, 471, 11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि परीक्षा में बैठने हेतु सीबीएसई ने परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के दौरान एजेंसी को तमाम परीक्षाओं का ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी गई फिर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। परंतु शाम को दिल्ली स्थित उक्त एजेंसी से फोन आया की परीक्षा में रोल नंबर —– में बैठा परीक्षार्थी एवं फॉर्म में भरा परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहा है। इस पर पर्यवेक्षकों ने दीपक को दबोच लिया।

(लेखक डा. विजय )

About The Author