Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : गरीबों पर बुलडोजर चलने से बीजेपी में नाराजगी, मीनल चौबे ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : निगम अधिकारी 7-8 दिन और चुप बैठ जाते तो क्या चला जाता- नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे

Raipur News : नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे निगम अधिकारियों को आड़े हाथों लेते Raipur News हुए कहा है कि जो अधिकारी 5 साल से अतिक्रमण से मुंह फेर कर बैठे थे वह सात-आठ दिन और रुक जाते तो क्या चला जाता।

राजधानी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम अधिकारी इन दिनों बुलडोजर लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। वे अपने साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जवान लेकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। तीन-चार दिनों के अंदर अब तक 5-6 सौ कारोबारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। चर्चा है कि इस अतिक्रमण विरोधी दस्ते की कार्य प्रणाली से भाजपा में भी नाराजगी बढ़ी है। भाजपा नेता वैसे तो अतिक्रमण हटाने का समर्थन कर रहे हैं, परंतु हटाने की प्रक्रिया को गलत ठहराया जा रहा है। उक्त तोड़फोड़ अभियान को लेकर गरीबों पर चल रहे बुलडोजर से भी भाजपा में नाराजगी बढ़ रही है। निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे एवं साथी भाजपा पार्षद व्यथित हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध निर्माण अतिक्रमण की आड़ में गरीब कारोबारियों पर भी कहर टूट रहा है। यह कतई उचित नहीं है। निगम का रवैय्या क्रूर प्रतीत हो रहा है। बकौल श्रीमती चौबे अगर अतिक्रमण हटाने किसी ने निर्देश दिया भी है तो कम से कम 24 घंटे पहले नोटिस दें। फिर कार्रवाई करें। ताकि अतिक्रमणकारी अपनी व्यवस्था कर ले। लेकिन इस तरह की कार्रवाई उचित प्रतीक नहीं होती। मीनल चौबे ने कहा है कि 3 दिसंबर को राज्य की सत्ता से कांग्रेस की विदाई की विदाई के साथ भाजपा काबिज हुई है।अभी मुख्यमंत्री का चयन नहीं हुआ हैं। न ही मंत्रीमंडल का गठन। पर सत्ता परिवर्तन के महज 4 दिनों में खास कर राजधानी में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। 5 साल से मुंह फेर कर बैठे अधिकारी 7-8 दिन और चुप बैठ जाते तो क्या चला जाता।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author