Sun. Sep 14th, 2025

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मौदहापारा इलाके में 13 अवैध पाटे तोड़ें

Raipur News:

Raipur News: निगम सूत्रों के अनुसार कई इलाकों में दुकानदारों ने नाले-नालियों के ऊपर बड़े-बड़े पाटे बना रखे हैं। जिसके चलते सफाई कर्मियों को बड़ी परेशानी होती है।

Raipur News रायपुर। बारिश पूर्व नाले- नालियों की सफाई में नगर-निगम जुट गया है। इस दौरान वह अवैध पाटों की तोड़फोड़ भी कर रखा हैं।

निगम सूत्रों के अनुसार कई इलाकों में दुकानदारों ने नाले-नालियों के ऊपर बड़े-बड़े पाटे बना रखे हैं। जिसके चलते सफाई कर्मियों को बड़ी परेशानी होती है। साथ ही नाले -नालियों में जाम की स्थिति पैदा होती है। बारिश में यह समस्या अक्सर आती है, जिसके चलते नाले-नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है। साथ में कचरो का ढेर।

नगर निगम तोड़फोड़ अभियान चला रहा है

इसे मददेनजर रख नगर -निगम का अमला अभियान चला रहा है। इस क्रम में मौदहापारा की दुकानों के बाहर पाटे व् चेंबर तोड़ना शुरू कर दिया है। 28 मई मंगल को जयस्तंभ चौक के पास एक चर्चित स्टेशनरी के 6 पाटों, एक बड़े शो रूम के पास जर्जर चैंबर, एक धर्मशाला के बाहर पाटों को तोड़ा गया। 13 पाटे समेत चैंबर तोड़े गए। दस्ता जेसीबी वाहन लेकर तोड़फोड़ हेतु निकल रहा है, अब रेलवे स्टेशन- मार्ग पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब होकि नाले- नालियों का कचरा बारिश में सड़कों पर आने से पैदल चलने वालों को बहुत तकलीफ होती है, तो वही दुपहिए, चार पहिया वाहन के आगे अवरोध होने से यातायात जाम होता हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author