Thu. Dec 25th, 2025

Raipur News : नगर निगम ने सड़क पर मलमा मिट्टी गिरने पर 15 हजार रुपए जुर्माना ठोंका

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : नगर निगम ने दोषी व्यक्ति पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

Raipur News : फाफाडीह एवं भनपुरी रोड पर मलमा एवं मिट्टी गिराने की शिकायत मिलने पर, Raipur News संबंधित दोषी पर त्वरित कार्रवाई कर निगम ने 15 हजार रुपए जुर्माना ठोका।

बताया गया है कि जोन क्रमांक 01 अंतर्गत मुख्य मार्ग- भनपुरी रोड पर बड़ी मात्रा में मिट्टी गिराने की शिकायत की जांच स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव ने की। सही पाए जाने पर दोषी जे.आर. दास रोहरा पर 5 हजार जुर्माना किया गया। इसी तरह फाफाडीह बिलासपुर रोड जोन क्रमांक 02 पर मलमा फैलाने की शिकायत की गई थी। जिस पर जांच में पाया गया कि मलमा उपरोक्त व्यक्ति रोहरा ने ही फैलाया है। लिहाजा उन पर 10 हजार का जुर्माना ठोंका गया। इस तरह दोनों जगह पर रोहरा के उक्त कृत्य पर कुल 15 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ा।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author