मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मच गया हड़कंप

मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुंबई: मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अचानक मिली धमकी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा मेल सीधे नायर अस्पताल के डीन के ईमेल ID पर शनिवार रात करीब 11 बजे आया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मेल के बारे में जानकारी मिलने के बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद अस्पताल की जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु वहां पर नजर नहीं आई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर जुलाई में मिली थी बम की धमकी
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जुलाई महीने में बम की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए थे और पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
बता दें कि देश में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब मोबाइल कॉल या मेल के जरिए स्थान विशेष को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि इनमें से 99 फीसदी से ज्यादा मामले झूठे पाए जाते हैं। इस तरह की फर्जी कॉल्स से कई बार सुरक्षाबलों पर अतिरिक्त प्रेशर पड़ता है और हाथ कुछ भी नहीं आता।
लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में फर्जी कॉल या मेल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वह जवानों का समय तो बर्बाद करते ही हैं, बल्कि उनके हौसले पर भी चोट करते हैं। देखना ये होगा कि आज नायर अस्पताल को जो धमकी मिली है, वह असली है या फर्जी है।