IPL 2024 : मुंबई इंडियंस ने RCB को दी 7 विकेट से मात, बुमराह ने हासिल किए 5 विकेट

IPL 2024 के 17वें सीजन के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

मुंबई : IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का आमना-सामना देखने को मिला। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पूरी तरह से मुंबई इंडियंस की दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मुफीद इस पिच पर पहले आरसीबी को 20 ओवरों में 196 के स्कोर पर रोक दिया तो वहीं इस टारगेट का पीछा 3 विकेट के नुकसान पर 27 गेंदों पहले ही कर लिया। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का कमाल भी देखने को मिला। बुमराह ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए, उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में दर्ज की दूसरी जीत
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 7 विकेट से जीतने के साथ इस आईपीएल सीजन में अपनी दूसरी जीत भी हासिल की। इस मैच में आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकली अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए 101 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने के साथ मैच में पूरी तरह से मुंबई इंडियंस को हावी कर दिया। मुंबई ने टारगेट को 15.3 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

आरसीबी कप्तान ने कम स्कोर को बताया हार का बड़ा कारण
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हार के बाद आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली ये हार पचा पाना काफी मुश्किल है। हम दो कारणों की वजह से यह मैच हार गए। पहला ये कि दूसरी पारी में ओस ने मुंबई का काफी साथ दिया वहीं मुंबई इंडियंस ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया। हमने पावरप्ले के दौरान काफी गलतियां भी की। ओस एक बड़ा फैक्टर होता है और हमें पहली पारी में 250+ स्कोर के लिए जाना चाहिए था, लेकिन हम सिर्फ 196 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके।

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटकने के साथ पर्पल कैप की रेस में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। बुमराह ने इस मैच में सबसे पहले विराट कोहली को आउट किया। उसके बाद उन्होंने फॉफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा। इसके अलावा उन्होंने महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजयकुमार को अपना शिकार बनाने के साथ इस मैच में अपने 5 विकेट हॉल भी पूरे किए। आईपीएल में बुमराह 2 बार 5 विकेट एक मैच में लेने का कारनामा करने वाले अब चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं वह आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने की अंपायर से बहस
मुंबई इंडियंस मैच में आरसीबी टीम की बल्लेबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद फुलटॉस होने के बाद उस समय खेल रहे दिनेश कार्तिक ने हाइट को लेकर नो बॉल के लिए DRS लिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे लीगल डिलीवरी माना। इसके बाद विराट कोहली जो उस समय ड्रेसिंग रूम बैठे थे वह पवेलियन की तरफ आकर वहां मौजूद अंपायर से इस फैसले को लेकर बहस करते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के दौरान किया ट्रोल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बल्ले से 23 गेंदों में 53 रनों की शानदार नाबाद पारी देखने को मिली। वहीं जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान रोहित शर्मा उन्हें काफी ट्रोल करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने कार्तिक को ट्रोल करते हुए कहा कि शाबाश DK, वर्ल्ड कप खेलना है, वर्ल्ड कप। इसके बाद कार्तिक उनकी तरफ देखते हुए मुस्कराते दिखाई दिए। दिनेश ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के भी लगाए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews