Sun. Sep 14th, 2025

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने बनाया 277 रनों का रिकॉर्ड

ipl 2024

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने 277 का स्‍कोर बनने पर हैरानी जताते हुए कहा है।

SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians के बीच खेले गए मुकाबले में कई ऐसे रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले जिसकी कल्पना इससे पहले शायद ही फैंस ने की होगी। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का असंभव स्कोर बना दिया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम से भी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन उन्हें 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार में अब सबसे ज्यादा आलोचना का सामना टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को करना पड़ रहा है, जो इस मुकाबले में 20 गेंदों में 24 रन ही बनाने में सफल हो सके।

मुंबई के बाकी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 180 के पार, हार्दिक सिर्फ 120
मुंबई इंडियंस की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो ओपनिंग में इशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया। इशान भले ही 13 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने 261.53 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने भी 216.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 26 रनों की छोटी पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा और नमन धीर भी तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे, जिसमें नमन ने 30 रन 214.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जबकि तिलक ने 64 रन 188.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए।

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टीम जरूर रनरेट के हिसाब से ही आगे बढ़ रही थी, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से टीम पर दबाव अधिक बढ़ गया जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक 20 गेंदों का सामना करने के बाद एक चौका और एक छक्के की मदद से सिर्फ 24 रन ही बनाने में सफल हो सके जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 120 का देखने को मिला। हार्दिक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने भी 211.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 42 रनों की पारी खेली।

इरफान पठान ने भी ट्वीट कर उठाया सवाल
हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने भी ट्वीट कर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने लिखा कि जहां एक तरफ टीम के बाकी के बललेबाज 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं तो उस स्थिति में टीम का कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना सकता है। IPL2024 

‘हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत’
पांड्या ने आगे कहा कि अगर गेंद इतनी बार क्राउड में जाएगी तो हमें समय पर ओवर पूरा करने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ेंगी। तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और ईशान किशन समेत सभी प्‍लेयर्स ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। अब हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की आवश्‍यकता है और हम ठीक हो जाएंगे।

युवा पेसर मफाका को लेकर कही ये बात
वहीं, पांड्या ने युवा पेसर मफाका को लेकर कहा कि वह शानदार था, आपको पता है कि अपने पहले मैच में उसने इतनी भीड़ के बीच दिखाया कि उसके पास दिल है। भले ही उसे रन पड़े, लेकिन वह ठीक लग रहा था। उसके पास कौशल है, उसे बस कुछ खेल का समय चाहिए।

About The Author