Tue. Jul 1st, 2025

Mumbai Fire: गोरेगांव फिल्म सिटी में लगी भीषण आग, ‘अनुपमा’ का सेट जलकर खाक

Anupama tv serial set fire : मुंबई में फिल्म सिटी में मौजूद ‘अनुपमा’ सीरियल के सेट पर आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सेट जलकर खाक हो गया है।

Mumbai Goregaon Film City Fire Update : मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोरेगांव (पूर्व) स्थित प्रसिद्ध फिल्म सिटी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है की आग ‘अनुपमा’ सीरियल के सेट पर सुबह करीब पांच बजे के आसपास लगी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन शूटिंग सेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6.10 बजे गोरेगांव (पूर्व) इलाके में स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) में मराठी बिग बॉस के सेट के पीछे बने सेट (Mumbai Film City Anupamaa Set Fire) में आग लगी। आग लगने की जानकारी मिलते ही मुंबई फिरे ब्रिगेड की कम से कम चार गाड़ियां और पानी के टंकारों को मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया गया। सुबह होने की वजह से सेट पर शूटिंग नहीं चल रही थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया की फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद हैं।

गौरतलब है कि ‘अनुपमा’ एक लोकप्रिय टीवी सीरियल है, जिसे देशभर में लाखों लोग देखते हैं। इस हादसे से न सिर्फ सेट को नुकसान पहुंचा है बल्कि शो के आगामी शूटिंग शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है।

About The Author