Ranji Trophy 2024 : 42वीं बार रणजी ख़िताब जीतकर मुंबई ने रचा इतिहास, फाइनल में 169 रनों से हारी विदर्भ…

Ranji Trophy 2024 : मुंबई की टीम ने 42वीं बार रणजी ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। टीम ने विदर्भ को 169 रनों से मात दी है।
Ranji Trophy 2024 : मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है। फाइनल में विदर्भ की टीम का सपना टूट गया और वह मुंबई की चुनौती से पार नहीं पा सकी। मुंबई की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबल में विदर्भ को 169 रनों से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम शुरुआत से ही विदर्भ पर भारी रही. मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों का टारगेट रखा था। इस असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम चौथी पारी में 368 रनों पर ऑलआउट हो गई।
8 साल बाद जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
मुंबई ने 8 साल बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। आखिरी बार मुंबई की टीम ने 2015-2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल मैच में विदर्भ के सामने 538 रनों का नामुमकिन जैसा लक्ष्य था, लेकिन उसने जबरदस्त लड़ाई दिखाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में विदर्भ की टीम के एक वक्त पर 133 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद करुण नायर और कप्तान अक्षय वाडकर ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़ते हुए मुंबई को थोड़ी टेंशन दे दी।
📸 📸
That Winning Feeling! 🤗
Fitting finish for @dhawal_kulkarni as he picks up the last wicket and leads the Mumbai team off the field after a special triumph. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/L6A9dXXPa2#RanjiTrophy | #Final | #MUMvVID | @IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/NQ3IZ7Q6yW
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2024
जीत में 3 खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका
1.शार्दुल ठाकुर
फाइनल मैच की पहली पारी में मुंबई की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही थी लेकिन पहली पारी में टीम के लिए शार्दुल ठाकुर संकट मोचक बनकर उभरे। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में मुंबई के लिए मुश्किल घड़ी में शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान शार्दुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ने एक विकेट भी अपने नाम किया था।
2. मुशीर खान
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुंबई के लिए अहम पारी खेली। दूसरी पारी में मुशीर खान ने शानदार शतक लगाया। दूसरी पारी में मुंशीर के बल्ले से 136 रन निकले। इसके अलावा दूसरी पारी में मुशीर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए मुशीर ने 2 विकेट हासिल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
3. शम्स मुलानी
मुंबई की इस जीत में ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने भी अहम भूमिका निभाई है। मैच में गेंदबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने दोनों पारियों में मिलाकर 4 विकेट हासिल किए। जिसमें से 3 विकेट शम्स मुलानी ने पहली पारी में हासिल किए थे, जबकि एक विकेट दूसरी पारी में झटका था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 50 रनों की पारी खेली।