Wed. Jul 2nd, 2025

Mumbai Bus Accident: BEST बस का ब्रेक हुआ फेल, 30 से ज्यादा लोगों को कुचला

Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार (9 दिसंबर) की रात BEST बस का ब्रेक फेल होने से भीषण हादसा हो गया। बेकाबू बस ने 30 से ज्यादा लोगों को कुचला गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।

Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार (9 दिसंबर) की रात एक भयावह हादसा हो गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस BEST की एक बस ने ब्रेक फेल होने के बाद 30 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस लहराती हुई तेजी से भीड़ को चीरती चली गई। यह बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी और बीएमसी के अंडर में चलती थी। घायलों को तुरंत सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिवसेना विधायक ने बताया हादसे का कारण
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। ड्राइवर ने घबराहट में ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की रफ्तार काबू से बाहर हो गई। लांडे ने बताया कि बस 30-35 लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विधायक ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटना की भयावह कहानी
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जैद अहमद ने बताया कि उन्होंने बस को लहराते हुए देखा। यह बस पैदल यात्रियों, ऑटोरिक्शा, और तीन कारों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ी। जैद ने कहा, “मैंने अपनी आंखों के सामने शव देखे और घायलों को बचाने की कोशिश की। हमने ऑटोरिक्शा में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कई स्थानीय लोगों ने राहत कार्यों में मदद की।” हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

तीन महीने पुरानी थी बस, निजी ऑपरेटर ने उपलब्ध कराई थी
BEST के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस इलेक्ट्रिक थी। इसे ओलेक्ट्रा कंपनी ने बनाया था और बीएमसी ने वेट लीज पर लिया था। बस केवल तीन महीने पुरानी थी और इसे 20 अगस्त को रजिस्टर्ड किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस बस को चलाने वाले ड्राइवर निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। आरटीओ (RTO) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा के उपायों पर उठे सवाल
हादसे के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) और बीएमसी (BMC) पर सवाल खड़े हो रहे हैं। तीन महीने पुरानी बस में ब्रेक फेल होना गंभीर लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। इस घटना ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। सरकार और संबंधित विभागों से तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।

 

About The Author