Tue. Jul 1st, 2025

Mumbai Building Fire: 2 मंजिला इमारत में भड़की आग, एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

Mumbai Fire: आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में लगी, जिसमें बिजली का सामान रखा था और ऊपरी मंजिल तक फैल गई, बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर परिवार रहते हैं।

Mumbai Building Fire: मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना रविवार तड़के करीब 5 बजे सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, इसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और पहली-दूसरी मंजिल पर कुछ परिवार रहते हैं।

दुकान में था बिजली का सामान, आग तेजी से फैली
पुलिस के मुताबिक, तड़के 5 बजे के आसपास चेंबूर की दो मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान है, जिसमें बिजली का सामान रखा था, यहां शार्ट सर्किट के बाद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते उसने ऊपरी मंजिलों को आगोश में ले लिया। पहली मंजिर पर एक परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए।

चेंबूर अग्निकांड में इन लोगों की हुई मौत
अग्निकांड के बाद मौके पर बड़े पैमाने पर दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है। अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों में 7 वर्षीय पेरिस गुप्ता, 10 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 39 वर्षीय अनीता गुप्ता, 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, विधि गुप्ता और गीता गुप्ता शामिल हैं। सभी बुरी तरह से जल गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

About The Author