Mumbai Bomb Threat : अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Mumbai Bomb Threat : मुंबई में मीरा रोड पर स्थित एक अस्पताल को ईमेल के ज़रिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पूरे अस्पताल में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
Mumbai Bomb Threat : मुंबई : देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती नज़र आ रही है। ऐसा ही एक मामला आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देखने को मिल रहा है। बता दें कि मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के मीरा रोड स्थित एक अस्पताल को ईमेल के जरिए बम होने की धमकी मिली है। मीरा रोड स्थित एक अस्पताल में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। यह जानकारी मीरा-भायंदर, वसई-विरार (MBVV) पुलिस ने जानकारी दी है।
जांच में जुटी टीम
हालाँकि अभी ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम जांच में लगी हुई है। जांच में अस्पताल के कोने-कोने को छाना जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले स्कूलों, कॉलेजों यहाँ तक कि एयरपोर्ट्स तक को बम से धमकियाँ मिल चुकी हैं। ये सभी धमकियाँ इमेल्स और फ़ोन के ज़रिये मिली हैं लेकिन अच्छी बात ये हैं कि ये सभी खबरे अफवाह साबित भी हुई है।