Sun. Jul 27th, 2025

Multani Mitti in Summer: गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं, ट्राई करें ये फेस पैक

Multani Mitti in Summer:

Multani Mitti in Summer: मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए वरदान मानी जाती है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स, टैनिंग और सनबर्न जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Multani Mitti in Summer रायपुर। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए वरदान मानी जाती है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स, टैनिंग और सनबर्न जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी है।

घरेलू उपचारों में एक उपचार मुल्तानी मिट्टी का भी है, जो दादी-नानी के जमाने से चली आ रही है। यह बालों के अलावा स्किन के लिए भी जादू की छड़ी से कम नहीं है। यह सक्रिय अवयवों के साथ एक शक्तिशाली हीलिंग क्ले है, जो जमा हुए छिद्रों से संचित सीबम, पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को अवशोषित करता है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आप दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं।

दूध के साथ मुल्तानी मिट्टी

आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसे लगा सकते हैं। आपको बता दें, इससे गुलाबी निखार आता है। अगर आप भी गर्मियों में अपनी रूखी त्वचा में जान डालना चाहते हैं, तो इन दोनों का मिश्रण बेहद खास साबित हो सकता है। इससे त्वचा का पीएच भी संतुलित रहता है।

शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी

गर्मियों में अत्यधिक तेल उत्पादन से बचने के लिए त्वचा की नमी को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को शहद के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको इन दोनों चीजों के मिश्रण को त्वचा पर लगाना है और 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है। बेहतरीन नतीजों के लिए आप इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार आजमा सकते हैं।

दही के साथ मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को दही में मिलाकर लगाने से भी त्वचा में जबरदस्त निखार आता है। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। ये दोनों ही चीजें त्वचा की चमक बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होती हैं।

About The Author