3 दशक बाद श्रीनगर में निकला मुहर्रम का जुलूस, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर सालों बाद मुहर्रम का जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने करीब 3 दशक बाद लालचौक मार्ग पर मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी थी। मुस्लिम समुदाय की जुलूस निकालने की यह मांग लंबे समय से लंबित थी। काफी इंतजार के बाद इस साल 8वीं मुहर्रम का जुलूस पारंपरिक मार्ग से निकालने की मांग को प्रशासन ने मंजूर कर लिया। यह जुलूस आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हजारों की संख्या में शामिल हुए बच्चे
जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें खासतौर पर नई जनरेशन के बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि इन बच्चों ने अब तक इस मातमी जुलूस को नहीं देखा था। जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे और जगह-जगह सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की तैनाती की गई थी। सरकार के इस बड़े फैसले को देखते हुए शिया बिरादरी के लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने एलजी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
प्रशासन ने रखी थीं कुछ शर्तें
जुलूस को निकालने के लिए एलजी प्रशासन ने कुछ शर्तें भी रखी थीं। इनमें कहा गया था कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई राष्ट्रविरोधी नारेबाजी नहीं होनी चाहिए और न ही इस्लामी झंडे के बगैर कोई दूसरा झंडा दिखना चाहिए। शिया बारादरी के लोगो ने एलजी प्रशासन के इस फैसले को मानते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस जलूस को निकाला। जुलूस में न तो कोई राष्ट्रीय विरोधी नारेबाजी हुई और न ही कोई दूसरा झंडा दिखा। जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी।
1990 में जुलूस पर लग गई थी पाबंदी
बता दें कि 1990 में सरकार ने इस 8वें मुहर्रम के जलूस पर पाबंदी लगा दी थी। पाबंदी के बाद लोग छोटे-छोटे ग्रुप में जुलूस निकालने की कोशिश करते थे जिसके चलते पुलिस को सख्ती करनी पड़ती थी। सिर्फ इतना ही नहीं, इस मौके पर श्रीनगर के कई इलाकों में पाबंदियां भी लगानी पड़ती थी, लेकिन आज ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। आज के जुलूस को लोगों ने हर्षोल्लास के साथ निकाला और सरकार का भी शुक्रिया अदा किया।
#WATCH Muharram procession passes through Kashmir's Lal Chowk. After a gap of more than three decades Jammu & Kashmir allows Muharram procession. The administration, however, has set a time window for the procession. #Muharram #JammuAndKashmir #lalchowk #Muharram2023 #procession pic.twitter.com/GYEUPVklUQ
— E Global news (@eglobalnews23) July 27, 2023