Sat. Jul 5th, 2025

Mudiya Purnima Mela 2024: गोवर्धन में मुड़िया मेला 17 से 21 जुलाई तक, जिसमें एक करोड़ श्रद्धालु गिरिराजजी की करेंगे परिक्रमा

Mudiya Purnima Mela 2024:

Mudiya Purnima Mela 2024: उत्तर प्रदेश के मथुरा में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले की तैयारियां चल रही हैं। मथुरा के गोवर्धन में 17 जुलाई से 21 जुलाई तक मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाना है।

Mudiya Purnima Mela 2024 रायपुर। उत्तर प्रदेश के मथुरा में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले की तैयारियां चल रही हैं। मथुरा के गोवर्धन में 17 जुलाई से 21 जुलाई तक मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाना है। कमिश्नर ने सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। आगरा मंडल के कमिश्नर और एडीजी आगरा जोन ने रविवार को परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया।

राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया कराने और तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने डीएम और तमाम प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सिर मुड़वाने की परंपरा के कारण इस मेले का नाम मुड़िया मेला पड़ा है। इसमें एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गिरिराजजी की परिक्रमा करते हैं।

महाप्रभु मंदिर में होते हैं धार्मिक आयोजन

इस बार यह मेला 17 से 21 जुलाई तक है। मेले के दौरान महाप्रभु मंदिर में धार्मिक आयोजन होते हैं। पूर्णिमा से दो दिन पहले मुड़िया संत माथा टेकते हैं। पूर्णिमा के दिन यानी 21 जुलाई को सभी संत संत सनातन की चित्रपट के साथ नाचते-कूदते हुए मानसी गंगा की परिक्रमा करेंगे। इतिहास से जुड़ी इस अद्भुत परंपरा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कई श्रद्धालु आते हैं। लेकिन जो श्रद्धालु किसी कारणवश आयोजन में शामिल नहीं हो पाते हैं, वे घर बैठे इस परंपरा को देख सकेंगे।

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को बताया गया कि 31 वॉच टावर, 35 पुलिस चौकी, 62 पार्किंग, 110 बैरियर आदि सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करा दिए जाएंगे। चिकित्सा विभाग को पुरानी तहसील में चार बेड का अस्थाई अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन में 30 बेड का अस्पताल बनाने को कहा। विभिन्न बूथों पर चौबीस घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई के लिए 841 सफाई कर्मचारी व 56 सुपरवाइजर की नियुक्ति, कूड़ा निस्तारण के लिए 11 ट्रैक्टर ट्राली व नौ छोटी गाड़ियां लगाने तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 25 मोबाइल शौचालयों के निर्माण की जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने बेहतर साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने परिक्रमा मार्ग में सभी लाइटों को दुरुस्त करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, परिक्रमा मार्ग में आपातकालीन सेवा नंबरों के डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा सभी साइनेज बोर्ड (दिशा सूचक) सही कराने के निर्देश दिए।

मंदिर कमिटी से भी लिया जाएगा सहयोग

एडीजी के साथ पहुंचे आईजी दीपक कुमार और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। अफसरों ने पैदल घूमकर गोवर्धन का निरीक्षण किया। एडीजी ने मंदिर, कुंड और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। तय समय सीमा के अंदर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने बिजली विभाग को 24 घंटे लाइट, सभी खंभों पर प्लास्टिक की चादर और विशेष स्थानों पर जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर समिति का सहयोग लेने की बात कही। मेले के दौरान आठ वाटर टेंडर, चार हाई प्रेशर वाटर मीटर और फायर डिपार्टमेंट की पांच फायर बाइक तैनात की गईं। मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने गोवर्धन पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

About The Author